eerojunews.com@gmail.com 

+91 92480 61999  

स्टडी सेंटर्स में अरबी भाषा पढ़ाने के नाम पर भोले-भाले युवाओं को बनाया जा रहा कट्टरपंथी: एनआईए

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन आईएसआईएस (ISIS) के भर्ती अभियान को विफल करने को लेकर शनिवार (16 सितंबर) को तमिलनाडु और तेलंगाना के कई स्थानों पर छापेमारी की.

एनआईए ने बताया कि दोनों राज्यों (तमिलनाडु और तेलंगाना) में स्थित 31 जगहों पर रेड की गई. इस दौरान हमें पता लगा कि युवाओं के बीच कट्टरपंथ को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्रीय स्टडी सेंटर का इस्तेमाल किया जा रहा था.

एनआईए ने क्या खुलासा किया?
एनआईए ने छापेमारी के बाद बयान जारी कर कहा, ‘‘क्षेत्रीय अध्ययन केंद्रों के माध्यम से अरबी भाषा की क्लास आयोजित करने की आड़ में कट्टरपंथ को बढ़ावा दिया जा रहा था. इस तरह की कट्टरपंथी गतिविधियों को सोशल मीडिया मंचों, व्हाट्सऐप और टेलीग्राम के माध्यम से प्रसारित किया जा रहा था.”

एनआईए ने आगे कहा, ‘‘मामले में शामिल व्यक्तियों के समूह ने युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और आतंकवादी संगठन में भर्ती करने की साजिश रची थी, जो बाद में आतंकवादी और गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल पाए गए. ऐसा ही एक आतंकी हमला 23 अक्टूबर, 2022 के कोयंबटूर कार बम विस्फोट मामले से संबंधित है. ’’

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

టాప్ న్యూస్

మరిన్ని వార్తలు చూడండి :

 Don't Miss this News !